L19/Ranchi : रांची के चुटिया थाना पुलिस ने गिरिडीह स्थित बेंगाबाद से साइबर फ्रॉड में शामिल एक शख्स को पकड़ा है।बताया जा रहा है कि आरोपी गरीबों को पैसे का लालच देकर पहले उनका बैंक खाता खुलवाता था। और फिर उनका एटीएम ले लेता था। इसके बाद साइबर फ्रॉड का पैसा उनके खाते में मंगवाता था। और इसके जरिये गरीबों को 10 -15% की राशि उन्हें देकर बाकी का पैसा एटीएम के जरिये निकाल लेता था। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम सुल्ताल अंसारी है जिसकी उम्र 30 साल है। आरोपी बेंगाबाद का रहनेवाला है। शख्स के पास से 4 मोबाइल फोन सहित 7 सिम कार्ड भी बरामद हुए हैं।
पुलिस के पूछे जाने पर उसने बताया कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड उसका एक और साथी है, जो चान्हो में रहता है। वह केवल उनलोगों के कहने पर ही काम किया करता था। इस मामले में मार्च 2023 में गुप्त सूचना के आधार पर चुटिया पुलिस ने स्टेशन रोड, ओवरब्रिज के पास स्थित होटल मीरा में छापेमारी की थी। उस वक्त गुफरान खान नामक साइबर फ्रॉड को पुलिस ने हिरासत में लिया था। जबकि सुल्तान व उसका चान्हो का साथी होटल से कूदकर भाग निकला था। मामले में चुटिया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। अब जाकर कार्रवाई की जा रही है।