L19 DESK : राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस 24 अप्रैल को देशभर में मनाया जायेगा । राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश के रेवा में आयोजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेगे। उस वक्त डिजिटल सिस्टम का ज्यादा से ज्यादा उपयोग व ई-ग्राम स्वराज-जेम के उपयोग पर जोर दिया जाएगा । किसानों ग्रामीण क्षेत्रों के प्रोडक्ट के मार्केटिंग के लिए बेहतर बाजार उपलब्ध किया जा सके । झारखंड के सभी ग्राम पंचायतों में भी पंचायती राज दिवस को धूमधाम से मनाया जाने वाला है। पंचायती राज दिवस को देखते हुए पंचायती राज विभाग ने सभी जिलों और त्रिस्तरीय पंचायतों को दिशा-निर्देश दिया है, और पंचायती राज दिवस मनाने का निर्देश भी दिया गया है ।
त्रिस्तरीय पंचायत स्तर पर पंचायती राज संस्थाओ के सशक्तिकरण के लिए शपथ भी ली जायेगा । जनप्रतिनिधियों के द्वारा पंचायतों के सत्त विकास के लिए भी शपथ लिया जायेगा । सभी मुखिया ,पंचायत के सदस्यों, जिलों परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्षतों व पंचायत समिति को कहा गया है, की वे पंचायत दिवस के वक्त कार्यक्रम का आयोजन करें । उस दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों ,शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा।