L19 : उत्पाद विभाग की टीम को रांची में बड़ी सफलता मिली है. उत्पाद विभाग की टीम ने राजधानी रांची के कोकर और नामकुम में छापामारी अभियान चलाया. इस अभियान में उत्पाद विभाग की टीम को 90 पेटी अवैध शराब मिला है.
छापेमारी में अवैध शराब के कारोबार से जुड़े चार लोगों को भी टीम ने गिरफ्तार किया है. बरामद अवैध शराब अरुणाचल प्रदेश की बताई जा रही है. महंगे शराब के बोतल में अरूणाचल प्रदेश के सस्ते शराब को भरकर रांची और आसपास के बाजार में खपाया जाता था.
उत्पाद विभाग ने पूरे मामले की जांच कराई, जिसमें यह भी पता चला है कि अवैध शराब के कारोबार से शहर के कई कबाड़ी वाले भी मिले हुए है. जो इस कारोबार के लिए महंगे शराब के बोतल शराब माफियाओं को उपलब्ध कराते थे. बताया जा रहा है कि इस छापेमारी के बाद शहर के कई शराब माफिया उत्पाद विभाग के रडार पर आ गए है.
रांची में अवैध सस्ती शराब दूसरे राज्यों से मंगा महंगी ब्रांडेड बोतल में उसे भर बेचने का कारोबार तेजी से चल रहा है. उत्पाद विभाग की टीम ने 25 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश से रांची मंगाई गई 15 लाख रुपए मूल्य की एक ट्रक अवैध शराब (करीब 500 पेटी) पकड़ी थी.
उस समय ट्रक के साथ तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था. इनमें कांके रोड का शराब माफिया आरिफ खान, कोलकाता का रफीक हुसैन और बरही का ड्राइवर शमशाद अंसारी शामिल था. पूछताछ में तीनों ने पुलिस को बताया कि अरुणाचल से सस्ते ब्रांड की शराब मंगाई जाती है, जिसे रांची में शराब माफिया को बेचा जाता है.
वे उसे महंगी शराब की बोतलों में भरकर ब्रांडेड शराब तैयार करते हैं और रांची के होटलों-ढाबों में सप्लाई करते हैं.
उत्पाद विभाग की टीम को पूछतछ में पता चला कि यह ये खेल लंबे समय से रांची में चल रहा है. इसके पीछे बड़े माफिया रांची में सक्रिय है.
अरुणाचल प्रदेश की शराब किन लोगों को सप्लाई की जा रही है, उत्पाद विभाग इसका पता लगाने में जुट गया था. आज विभाग के विशेष टीम ने छापेमारी अभियान के तहत बड़ी मात्रा में एक बार फिर से अवैध शराब बरामद किया है