L19/Ramgarh : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी अंतर्गत शुक्रवार की रात करीब नौ बजे सयाल दस नंबर खदान के समीप उरीमारी ओपी में पदस्थापित कांस्टेबल पंकज कु़मार दास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका खुलासा हो गया है। पत्नी ने हीं मरवाया पति को, पुलिस ने पंकज की हत्या मामले मे पत्नी नैना देवी सहित दो लोगो को हिरासत मे लिया है। पुलिस ने हत्या मे प्रयुक्त हथियार को भी बरामद करने की सूचना है। दूसरी ओर पुलिस ने पंकज के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया। इधर, मृतक के परिजन थाने में रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया।
पंकज कुमार दास की हत्या मे शुरूआती जांच मे प्रेम-प्रसंग का मामला आया। हत्या के पीछे किसी और का नहीं पत्नी नैना देवी का हाथ है। बताया जा रहा है कि नैना का पिछले कई साल से सयाल सौंदा क्षेत्र के ही एक पासवान समाज के लड़के से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बीच नैना की पंकज से शादी हो जाती है। शादी होने के बाद नैना और उसके प्रेमी के बीच पंकज रास्ते का रोड़ा बन रहा था। नैना को उसके प्रेमी से मिलने मे काफी परेशानी हो रही थी। यह सब देखते हुए नैना और उसके प्रेमी ने पंकज को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। प्लान के तहत जब उरीमारी ओपी से वापस लौट रहा था।
उसी बीच सयाल दस नंबर खदान के पास सुनसान जगह पर पंकज की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस कांस्टेबल पद पर तैनात महेश राम के पुत्र पंकज दास की 3 मई को शादी हुई थी। बताया जाता है कि पंकज की शादी के बाद से ही उसके घर मे पंकज और नैना के बीच हमेशा लड़ाई और विवाद होथा था। यह लड़ाई नैना और उसके प्रेमी को लेकर होता था। अंतिम में पंकज प्यार भेट चढ़ गया।