L19/ Ranchi : अलकतरा घोटल में 1.08 करोड़ रुपए मनी लॉन्ड्रिंग घटना में अब ईडी कोर्ट में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा चलेगा । उस घटना में ईडी ने 6 आरोपियों महेश एंव नागंवत पांडेय सहित कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ,कौशल्या टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड ,कौशल्या निर्माण प्राइवेट लिमिटेड । बंगाल केडीसी हाउसिंग सेवलपमेंट लिमिटेड के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया गया ,जिस पर ईडी कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए
सभी आरोपियों को कोर्ट में मौवजूद होने का समन जारी किया है,उस घटना मे ईडी ने FIR 3/2023 दर्ज किया गया है लेकिन वर्ष 2021 में ईडी ने झारग्राम में कौशल्या हेरितेज होटल को जब्त किया गया था । कंपनी ने 59 रसीद जमा की थी लेकिन उसमे से 33 रसीद हीम मिले थे 560.959 मैट्रिक टन अलकतरा से संबधित 1.08 करोड़ वाली रसीद नकली पाई गई थी ।