L19 DESK : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झामुमो के केंद्रीय महाधिवेशन में शामिल होने से पहले रांची के निवारणपुर स्थित श्री राम जानकी तपोवन मंदिर के नवनिर्माण के लिए भूमि पूजन कर आधारशिला रखी. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले एक्स पर ट्वीट कर दी “आज रांची स्थित श्री राम जानकी तपोवन मंदिर के नवनिर्माण के शुभ अवसर पर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुआ। आने वाले समय मे भव्य बनेगा श्री राम जानकी तपोवन मंदिर। आज इस अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।“
आज रांची स्थित श्री राम जानकी तपोवन मंदिर के नवनिर्माण के शुभ अवसर पर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुआ। आने वाले समय मे भव्य बनेगा श्री राम जानकी तपोवन मंदिर। आज इस अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। pic.twitter.com/zU6C6gs6zf
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 14, 2025
100 करोड़ से बनेगा मंदिर
आपको बता दें कि तपोपन मंदिर का नवनिर्माण 100 करोड़ की लागत से होगा. मिली जानकारी के अनुसार इस भव्य मंदिर को बनने में तीन सालों का समय लगेगा. वहीं, श्री राम जानकी तपोवन मंदिर 400 साल पुराना है. यह मंदिर भगवान राम के प्रति आस्था का प्रतीक है. मंदिर में रामनवमी पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.