L19 : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि इस बार सत्ता पक्ष पूरी तैयारियों के साथ सदन में आयेगी. पक्ष और विपक्ष दोनों के जन प्रतिनिधियों के सवालों का जवाब दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सदन सुचारू रूप से चले, इसको लेकर शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक बुलायी थी. भाजपा और विपक्ष के अन्य दलों ने बैठक से दूरी बनायी.
इस सवाल का उत्तर वे ही दे सकते हैं.हमलोग एक महीने तक चलनेवाले सत्र को सुचारू रूप से चलायेंगे. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि हमें पूर्ण भरोसा है कि बजट सत्र बेहतर तरीके से चलेगा. पूरी तैयारियो के साथ आने का निर्देश अधिकारियों को भी दिया गया है, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि वजट का सत्र 27 फरवरी से 24 मार्च तक चलेगा. पहला दिन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का अभिभाषण होगा और झारखंड सरकार का बजट तीन मार्च को प्रस्तुत किया जायेगा.
सरहुल की तिथि विधानसभा परिसर में ही 27 फरवरी को कार्यमंत्रणा की बैठक में अंतिम निर्णय होगा, विधानसभा के सत्र की तिथि में होगा बदलाव. बैठक के बाद निर्दलीय विधायक सरयू राय ने उम्मीद जताई बजट सत्र सार्थक होगा. वहीं भाकपा माले विधायक बिनोद सिंह ने कहा बजट सत्र से राज्य को काफ़ी उम्मीदे है. बजट सत्र को लेकर विधानसभा परिसर में अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई.
बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक सरयू राय, बिनोद सिंह मौजूद थे.