L19 : चाईबासा जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के रूंकुबुरू जंगल में नक्सलियों की तरफ से किये गये इंटर एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइइडी) विस्फोट में एक 55 वर्षीय महिला बुरी तरह घायल हो गयी. पटातारोब गांव की महिला जेमा बहांदा लकड़ी चुनने जंगल गयी थी. इसी बीच वह आइइडी विस्फोट की चपेट में आ गयी और घायल हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचुना निकटवर्ती थाने में दी. झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ के 197, 157 और 174 बटालियन की संयुक्त टीम ने घायल महिला को ग्रामीणों के सहयोग से चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया. महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा कोल्हान क्षेत्र में लगातार चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के कारण नक्सली लगातार आइइडी का इस्तेमाल कर रहे हैं.