L19 DESK : महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार की बस से टक्कर हो गई है. इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार मारे गए सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा के रहने वाले हैं. आपको बता दें कि यह हादसा शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे की है. हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा थाना में हुई है.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल
वहीं, इस हादसे में मारे गए सभी 10 लोगों का पोस्टमार्टमस्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है. 10 लोगों के मारे जाने के अलावा, इस हादसे में 19 लोगों के घायल होने की भी खबर है. मारे गए सभी 10 लोगों की पहचान हो गई है. मृतकों में सोमनाथ (28), ईश्वरी प्रसाद जायसवाल (56), भागीरथी जायसवाल (43), संतोष सोनी (55), सौरभ सोनी , अजय बंजारे , गंगा दास वर्मा , शिवा राजपूत (करीब 60 वर्ष), दीपक वर्मा और राजू साहू शामिल हैं.