L19 DESK : राज्य में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बीच आज सदन में भी भाजपा के विधायकों ने हेमंत सरकार को घेरा. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सदन में सबसे पहले कानून व्यवस्था पर चर्चा करने की मांग की. जिसके बाद भाजपा के सभी विधायक खड़े हो गए और हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
भाजपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो से कहा कि अगर लोगों की जान ही नहीं बचेगी तो सदन चलाकर क्या फायदा. जिसके बाद कई भाजपा के विधायक वेल में पहुंच गए. काफी मनाने के बा जब भाजपा के विधायक नहीं माने तब अंतत: अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी.