L19/Desk : 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा हर जाति और समाज को साधने के लिए अपना प्लान बना लिया है । अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित झारखंड की पलामू लोकसभा सीट सहित देशभर के सभी 84 एससी आरक्षित सीटों पर अपनी जीत हासिल करने के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा बना ली है । पार्टी दस से बीस मार्च तक बूथ शक्तिकरण अभियान चलाने जा रही है, जिसमें हर शक्ति केंद्र पर पार्टी ने एक अल्पकालिक विस्तारक की ड्यूटी लगाई जाएगी ।
ये विस्तारक बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुखों को एक्टिवेट करेंगे । इसके बाद पार्टी ने दलितों को साधने के लिए घर-घर चलो अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है । बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल से 21 दिनों का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू होगा । इसके जरिए पार्टी दलित बस्तियों में जाएगी । कार्यकर्ता वहां के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएंगे । योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करने में मदद करेंगे ।
दलित नेताओं करंगे राष्ट्रीय स्तर पर दौरा
झारखंड में अनुसूचित जाति के मतदाताओ की संख्या 14 फीसदी है । इनकी कुल आबादी 50 लाख केऐस पास है । राज्य के 9 जिलों में एससी मतदाताओ की संख्या अच्छी-खासी है । झारखंड का एकमात्र पलामू लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, जबकि विधानसभा की 81 में से 9 सीटें एससी के लिए आरक्षित है । पलामू लोकसभा सीट पर भाजपा का ही कब्जा है, जबकि विधानसभा की 9 सीटों में से 6 पर भाजपा का कब्जा है ।
इनमें से एक चतरा सीट राजद, वहीं जुगसलाई और लातेहार सीट झामुमो का है । इन सभी विधानसभा और लोकसभा सीटों पर कब्जा हासिल करने के लिए भाजपा ने दलित वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए रणनीति तैयार कर काम शुरू कर दिया । अनुसूचित जाति के कई राष्ट्रीय नेताओं का भी झारखंड दौरा होगा ।
9 जिलों के 9 विधानसभा और 8 लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम को प्रभावित करते हैं दलित वोटर्स
झारखंड में अनुसूचित जाति के मतदाताओं के वोट 9 जिलों के 9 विधानसभा क्षेत्र और 8 लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम को प्रभावित करते हैं. इनमें पलामू, देवघर, गोड्डा, चतरा, कोडरमा, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, रांची और लातेहार जिला शामिल है। पलामू जिले में एससी वोटर्स की संख्या 27.65 फीसदी है । पलामू लोकसभा सीट के साथ-साथ यहां की छतरपुर विधानसभा सीट भी एससी आरक्षित है । वहीं देवघर विधानसभा सीट भी एससी आरक्षित है ।
यह सीट गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में आता है । देवघर में जहां एसटी आबादी 12.74 फीसदी है, वहीं गोड्डा में इनकी आबादी 8.8 प्रतिशत है । चतरा जिले में एससी आबादी 32.65 फीसदी है । यहां का चतरा और सिमरिया विधानसभा सीट एसटी आरक्षित है । एसटी आरक्षित जमुआ विधानसभा सीट कोडरमा जिले में पड़ता ह । जिले में एसटी आबादी 13.31 फीसदी है । वहीं धनबाद जिले में 16.3 प्रतिशत एसटी आबादी है. यहां की चंदनकियारी सीट एससी आरक्षित है ।
पूर्वीं सिंहभूम जिले की 4.9 फीसदी एससी आबादी यहां के जुगसलाई विधानसभा सीट का उम्मीदवार तय करती है । रांची जिले में 5.25 फीसदी एससी आबादी है । यहां का कांके विधानसभा सीट एससी आरक्षित है । वहीं लातेहार जिले में 21.3 फीसदी अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं ।