L19/Desk. राजधानी के एसएसपी किशौर कौशल ने एदलहातू टीओपी के प्रभारी जमादार विजय पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया है। एदलहातू के आठ वर्षीय शौर्य के अपहरण और हत्या मामले में यह कार्रवाई की गयी है। एसएसपी किशोर कौशल ने जमादार को लाइन हाजिर करने के मामले में कर्तव्य में लापरवाही बरतने की बातें कही हैं। बरियातू थाने से दी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि सात मार्च को शौर्य का शव मिलने के बाद एदलहातू में हुए हंगामे को जमादार विजय पांडेय संभाल नहीं पाये। शौर्य का शव मिलने के बाद परिजनों ने रिम्स में हंगामा किया था और बाद में थाने का घेराव कर घंटों सड़क जाम भी की थी। परिजनों का कहना था कि तीन मार्च को पुलिस यदि सक्रिय रहती तो शौर्य का अपहरण नहीं हो पाता।