L19 DESK : उद्यान विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में उधवा प्रखंड के मध्य प्यारपुर पंचायत में 26 किसानों के बीच मधुमक्खी पालन बक्सा एवं मधु निकासी यंत्र का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया रेशमा बीवी, जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन और सहायक मिट्टी रसायनज्ञ अभिजीत शर्मा ने संयुक्त रूप से वितरण किया.
जिला उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि मधुमक्खी पालन लघु एवं सीमांत किसानों के लिए आय का अच्छा साधन है. यह कम लागत वाला घरेलू उद्योग है और पर्यावरण को भी लाभ पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि चयनित पंचायतों में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दिया जाएगा और भविष्य में बड़े पैमाने पर उत्पादन होने पर किसानों के समूह को सहकारिता के तहत पंजीकरण कराकर उनके उत्पादों की ब्रांडिंग और विपणन किया जाएगा.
इस अवसर पर उद्यान विभाग के अधिकारी प्रेम पासवान, कुड्डस शेख सहित लाभार्थी किसान और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. उद्यान विभाग की इस पहल से किसानों को अतिरिक्त आय का अवसर मिलेगा और जिले में मधु उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा.