L19/Ranchi : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी उत्पाद विभाग की तरफ से रेवेन्यू वसूली के आंकड़े पर नाराज हो गये हैं। उन्होंने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने 2060 करोड़ की वसूली की राशि में घालमेल किया है। अपने ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि उत्पाद विभाग का राजस्व वसूली का आंकड़ा फरजी है।
उनके अनुसार उन्हें जानकारी दी गयी थी कि रेवेन्यू वसूली के आंकड़े में तीन सौ करोड़ रुपये से ज्यादा शराब कंपनियों एवं सप्लायरों के बकाया तीन सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया रकम भी शामिल है। झारखंड राज्य बीभरेज कारपोरेशन लिमिटेड ने बकाया रकम के भुगतान को रोक कर 2060 करोड़ का आंकड़ा जुटा लिया है।
यह फरजी राजस्व प्राप्ति का ढोल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यह बतायें कि पहले जिन कंपनियों, सप्लायरों का बीभरेज कारपोरेशन पर कुल कितना बकाया है। बकाये की राशि को मुख्यमंत्री सार्वजनिक करें। यह बतायें कि वास्तव में शराब के नये व्यापार में कितना नुकसान हुआ है। इसके लिए जिम्मेदार लोगों से नुकसान की वसूली और दंड देने के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं।
वैसे भी जब से झारखंड में नयी उत्पाद नीति लागू की गयी थी, उस समय भी बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर भारी कमीशन लेकर नीति लागू करने और छत्तीसगढ़ के शराब सिंडिकेट को झारखंड में इंट्री दिलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि झारखंड के नेता औऱ मंत्री तथा अफसर छत्तीसगढ़ शराब सिंडिकेट से उपकृत हुए हैं।
राज्य में जेएसबीसीएल की ओर से संचालित शराब की दुकानों की बंदोबस्ती की जगह नयी प्रणाली के जरिये प्लेसमेंट एजेंसियों के मार्फत शराब की बिक्री और राजस्व वसूली की जा रही है।