L19/Ranchi : तीन अप्रैल से लालपुर सब्जी बाजार के मांस और मछली विक्रेता डिस्टलरी पुल की सड़कों पर दुकान नहीं लयागेंगे। इन्हें डिस्टलरी पुल के पास बने चबुतरे पर अपनी दुकान लगाने को कहा गया है। एक सादे समारोह में रांची नगर निगम की तरफ से दुकानदारों को स्पेश एलाट कर दिया गया है।
नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार लालपुर सब्जी मंडी में मांस और मछली विक्रेताओं की कुल संख्या 74 है। मांस और मछली विक्रेताओं के शिफ्ट होने से लालपुर से कोकर जानेवाली सड़क पर जाम जैसी स्थिति अब उत्पन्न नहीं होगी।
निगम की तरफ से पहले चरण में सभी 74 मांस और मछली विक्रेताओं को जगह आवंटित कर दी गयी है।
नगर निगम के मुताबिक मांस-मछली की दुकानें शिफ्ट होने के बाद निगम सब्जी विक्रेताओं को भी शिफ्ट कर दिया जायेगा । इसको लेकर बिरसा समाधि स्थल से लेकर पीस रोड तक सड़क किनारे की जमीन को डेवलप किया जायेगा। इसके बाद सड़क किनारे दुकान लगानेवाले दुकानदारों को यहां दो कतार में बसाया जायेगा।
बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अगर इस जगह पर सभी दुकानदारों को जगह नहीं मिली, तो फिर विवेकानंद पार्क की दीवार को पीछे कर सब्जी विक्रेताओं को बसाया जायेगा। आवंटित जगह पर दुकान नहीं लगाने पर होगी कार्रवाई
दुकानदारों को जगह अलॉट कर दिए जाने के बाद भी लोग वापस पुराने जगह पर दुकान लगाते हैं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि जिन्हें चबूतरा आवंटित कर दिया गया है अगर वे सोमवार से सड़क पर दुकान लगाते दिखे, तो उनका सामान जब्त कर लिया जायेगा। साथ ही चबूतरा का आवंटन भी रद्द कर दिया जायेगा।