L19 DESK : देवघर जिले के एक निजी अस्पताल में बिल नहीं दे पाने की वजह से शव को कब्जे में रखने की खबर ने सभी को चौंका दिया है. शव नहीं मिलने के बाद मां ने अपनी जमीन और चंदा से पैसा जमाकर अस्पताल को दिया, तब जाकर बेटे का शव परिजनों को मिला. इसी मामले पर झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार को घेरा है.
बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा ”एक असहाय मां को अपने बेटे का शव अस्पताल से लेने के लिए अपनी जमीन बेचनी पड़ी, यह घटना हेमंत सरकार के मुंह पर तमाचा है. सड़क हादसे में घायल बेटे का इलाज कराने के लिए मां ने हर संभव कोशिश की. अस्पताल ने 40 हज़ार रुपये का बिल थमा दिया, और जब पैसे नहीं दिए गए, तो शव सौंपने से इंकार कर दिया. मजबूरी में उस मां ने अपनी वो जमीन बेच दी, जो शायद उसकी ज़िंदगी की आखिरी पूंजी थी. सोचिए काले धन के लालच ने कितना संवेदनहीन बना दिया है हेमंत सरकार को. यदि सरकार में नाम मात्र की भी शर्म बची हो तो अस्पताल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई करें.”
एक असहाय मां को अपने बेटे का शव अस्पताल से लेने के लिए अपनी जमीन बेचनी पड़ी, यह घटना हेमंत सरकार के मुंह पर तमाचा है।
सड़क हादसे में घायल बेटे का इलाज कराने के लिए मां ने हर संभव कोशिश की। अस्पताल ने 40 हज़ार रुपये का बिल थमा दिया, और जब पैसे नहीं दिए गए, तो शव सौंपने से इंकार… pic.twitter.com/6UzHo39ybn
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 5, 2025