L19 DESK : जैक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने के कारण झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा में देरी हो सकती है. दोनों ही बोर्ड परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड अभी तक जारी नहीं हुए हैं. ऐसे में माना यह जा रहा है कि JAC 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराने में देरी कर सकता है. ऐसे में अब छात्र के साथ-साथ विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है. झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सरकार पर ट्वीट कर हमला बोला है.
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा
बाबूलाल मरांडी ने लिखा “जैक अध्यक्ष पद खाली रहने के कारण मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्थगित होने की संभावना प्रबल हो गई है. 25 जनवरी से मैट्रिक और 28 जनवरी से इंटर की परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने थे, लेकिन अब तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. कुछ लोग पूर्व अध्यक्ष के पुनर्नियुक्ति के लिए पैरवी लगा रहे हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री नई सिरे से नियुक्ति चाहते हैं. हेमंत सरकार का यह खेल नियुक्ति/पुनर्नियुक्ति का नहीं, बल्कि भीतरखाने बोली लगवा कर जैक अध्यक्ष पद को बेचने का है. पहले तो हेमंत सोरेन सिर्फ बेरोजगार युवाओं को अपनी राजनीति का शिकार बनाते थे, लेकिन अब जैक अध्यक्ष पद के लिए भीतरखाने बोली लगवाकर स्कूली बच्चों को भी अपनी गंदी राजनीति में घसीट रहे हैं. शर्म करनी चाहिए ऐसी सरकार को!”
जैक अध्यक्ष पद खाली रहने के कारण मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्थगित होने की संभावना प्रबल हो गई है। 25 जनवरी से मैट्रिक और 28 जनवरी से इंटर की परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने थे, लेकिन अब तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।
कुछ लोग पूर्व अध्यक्ष के पुनर्नियुक्ति के लिए…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) February 3, 2025