L19 DESK : झारखंड में नेता प्रतिपक्ष सह प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बीते शनिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद बाबूलाल मरांडी की यह प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात थी.
पीएम से मुलाकात की जानकारी बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों, विकास कार्यों और भविष्य की रणनीति पर चर्चा और विचार-विमर्श किया गया.