
L19 DESK : राज्य में एक पत्र के माध्यम से वर्तमान सरकार ने नोटिस जारी किया है कि जो न्यूज़ पोर्टल, यूटुब्र चैनल, न्यू एप्प एवं इन्टरनेट वेबसाइट आईपीआरडी से सूचीबद्ध नही हैं, वो फर्जी हैं। इन न्यूज़ चैनलों पर करवाई करने का भी निर्देश दिया गया हैं, इसी मामले में बाबूलाल मरांडी ने वर्त्तमान सरकार को तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री जी आपका आदिवासी हितैषी होने का मुखौटा अब उतर चुका है। आपका पूरा “प्रोपोगंडा सिस्टम” धवस्त हो चुका है। ज़मीन दलाली, बेरोज़गारी, अवैध खनन आदि ऐसे मुद्दे है जो कि आज झारखंड के गाँव गाँव तक पहुँच चुके है और ये सब मुमकिन हुआ है।
झारखंड के मीडिया बंधु और युवाओं के प्रयास से झारखंड के लाखों युवा छोटे छोटे समूह बना कर फ़ेसबुक, यू ट्यूब, व्हाट्स ऐप, आदि पर अपनी पीड़ा बयान कर रहे है और आपकी पोल खोल रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि ये एक तरह से मेन स्ट्रीम मीडिया के पैरेलल “ग्राउंड लेवल की रिपोर्टिंग” कर रहे है, पर एक युवराज को यह स्वीकार नहीं हुआ कि कैसे आम आदमी भी उसके ख़िलाफ़ लिख-बोल रहे है,और आपने एक तुगलकी फ़रमान जारी कर दिया कि तमाम ऐसे न्यूज़ पोर्टल का “सत्यापन” हो। आपका समय अब पूरा हो चुका है, फिर चाहे आप आलोचकों के ख़िलाफ़ फ़र्ज़ी केस कीजिए, सत्यापन के नाम पर परेशान कीजिए या लाठी चार्ज कीजिए।
