L19/Ranchi : झारखण्ड सरकार ने राज्य में 26,000 से अधिक सहायक शिक्षकों की बहाली को लेकर नियुक्ति नियमावली जारी किया है। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑन लाइन आवेदन करना होगा। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के हवाले से नियुक्ति को लेकर सूचना जारी किया गया है। लेकिन नियुक्ति नियमावली से सीटेट यानी कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभियर्थी खासा नाराज दिख रहे हैं।
सीटेट पास अभियर्थिओं का कहना है कि JSSC द्वारा जारी नियमावली में उन्हें शामिल होने का मौक़ा नहीं दिया जा रहा है। भर्ती के नोटिफिकेशन में आयोग ने क्वालीफाइंग एग्जाम के रूप में केवल झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी कि JTET ही मांगा है। ऐसे में सीटेट पास करने वाले अभ्यर्थी भी मांग कर रहे हैं कि, उन्हें इसमें शामिल होने का मौका दिया जाए। क्योंकि जेटेट की परीक्षा राज्य में 7 सालों से आयोजित नहीं की गई है। इसके साथ CTET अभियार्थियों का कहना है कि JTET की परीक्षा राज्य में अब तक सिर्फ दो बार ही आयोजित की गयी है, पहली बार साल 2012-13 में और दूसरी बार 2016 में हुई थी।
वर्तमान नियुक्ति नियमावली में सिर्फ साल 2016 में JTET पास करने वाले अभियार्थियों को ही योग्य माना है। बता दें कि इस मामले को लेकर CTET पास अभियर्थियों के द्वारा जनहित याचिका दायर किया जा चुका है, जिसकी सुनवाई 25 जुलाई को होने वाली है। इसके बावजूद CTET अभियार्थी न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन करने की बात कर रहे हैं। बता दें कि इस नियुक्ति नियमावली में झारखंड और देश के अन्य राज्यों से बीएड और डी एल एड करने वाले छात्रों को पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया गया है। क्योंकि राज्य में साल 2016 के बाद कोई भी शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं किया गया है। ऐसे में लगभग 2 लाख की संख्या में नियमावली से बाहर किये गए छात्र कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कर रहे हैं।