L19 DESK : धुर्वा डैम से एक युवती का शव बरामद हुई है, वहीं, शव की पहचान भी कर ली है. दरअसल, जिस युवती का शव धुर्वा डैम में तैरता हुआ मिला था, उसका नाम एनी अनुष्का है और वो हटिया की रहने वाली थी. परिजनों ने भी शव की पहचान कर ली है. आपको बता दें कि लड़की बीते 14 जनवरी से ही घर से गायब थी. इसकी जानकारी भी परिजनों ने जगन्नाथपुर थाने में आवेदन देकर दी थी.
मंगलवार को मिला शव
दरअसल, आज सुबह धुर्वा के स्थानीय लोगों ने एक शव को डैम में तैरता हुआ देखा. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने नगड़ी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला. जिसके बाद परिजनों ने शव की पहचान कर ली.
परिजनों ने पढ़ाई नहीं करने के लिए डांटा था
दरअसल, परिजनों ने बताया कि उसकी बेटी पढ़ाई नहीं करना चाहती थी, जिसे लेकर उन्होंने अपनी बेटी को डांटा था, जिसके बाद वह 14 जनवरी को ही आत्महत्या करने की बात कहकर घर से निकल गई थी. जिसके बाद वो घर नहीं आई तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन वो नहीं मिली और आज उसका शव मिला है. शव का फिलहाल पोस्टमार्टम चल रहा है, रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली कारण पता चल पाएगा लेकिन शुरुआती जांच में यह आत्महत्या लगता है. मृतक छात्रा का बैग दो दिन पहले रांची के धुर्वा इलाके से बरामद किया गया था, जिसकी पहचान भी परिजनों के द्वारा की गई थी.