L19 DESK : कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से आयोजित कोल इंडिया मैराथन रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया । मैराथन की दौड़ रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से शुरू होकर पिठोरिया तक जाकर संपन्न हुआ । इस मैराथन में पुरुषों और महिलाओं के लिए दौड़ प्रतिस्पर्धा की 4 श्रेणियां निर्धारित थी । सीसीएल मैराथन के लिए कुल 5714 लोगों ने निबंधन कराया था। इसमें 1035 महिला और 4679 पुरुष निबंधित थे। पूर्ण मैराथन 42.195 किमी का था। जिसके पुरुष वर्ग में अर्जुन टुडू पहले स्थान पर रहे । उन्हें तीन लाख रुपये का प्राइज मनी दिया गया ।
वहीं महिला वर्ग में फुल मैराथन में सोनिका ने प्रथम स्थान हासिल किया है। पुरुषों के हाफ मैराथन 21.098 किमी में प्रिंस कुमार और महिला वर्ग में रीना पटेल ने प्रतिस्पर्धा जीती । हाफ मैराथन के विजेता को दो लाख रुपये का प्राइज मनी दिया गया फूल मैराथन वर्ग में अर्जुन टुडू के अलावा अनिल कुमार सिंह और कुलदीप सिंह को दूसरा और तीसरा स्थान मिला। वहीं महिला वर्ग में सोनिका के अलावा तामसी सिंह सेकेंड तथा निरमाबेन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । पुरुषों के हाफ मैराथन में प्रिंस कुमार के अतिरिक्त मो नूर हसन और तीसरे स्थान पर रंजीत पटेल रहे। महिलाओं के हाफ मैराथन की विजेता रही रीना पटेल, दूसरे स्थान पर रहीं नीतू कुमारी और तीसरे स्थान पर पूनम दिनकर रहीं ।