क्या मार दी गई गुड़नी? या जिंदा है गुड़नी? ये महज एक सवाल ही नहीं, बल्की अपने में ही एक गंभीर विषय है। गंभीर बात तो यह भी है कि एक कम पढ़े लिखे टेम्पो ड्राइवर ने well educated, well trained झारखंड पुलिस के पुलिसिया सिस्टम को तितर-बितर कर दिया है।
राजधानी रांची के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाके कांटाटोली से तीन चक्के वाले टेम्पो पर दो बेटियों को खुल्लेआम अगवा कर लिया जाता है और लगभग 72 घंटे बीत जाने के बाद भी दोनों का कोई सुराग तक नहीं मिल पाया है। हालांकि इस वीडियो को रिकार्ड किये जाने तक झारखंड पुलिस बस यह कह रही है कि हम बहुत नजदीक पहुंच चुके हैं और जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा।
दरअसल, शनिवार 11 जनवरी की दोपहर से गायब लड़कियों का यह ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने पिता से बात की है। दरअसल, जो बच्चियां लापता हुई है, उनमें से एक अमरीना ने अपने पिता को कॉल कर रोते हुए उसके साथ हो रही घटना की जानकारी दी है।
अब आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है। दरअसल, रांची के हिंदपीढ़ी ग्वाला टोली की दो नाबालिग लड़कियां शनिवार 11 जनवरी को अपने घर से अचानक गायब हो गईं. लड़कियों के परिजनों का आरोप है कि एक ऑटो चालक के द्वारा दोनों का अपहरण कर लिया गया है. मामला सामने आने के बाद रांची पुलिस दोनों लड़कियों की तलाश में जुटी हुई है. परिजनों के द्वारा बताया गया है कि दोनों नाबालिग लड़की शनिवार को आधार कार्ड ठीक कराने के लिए अपने घर से कांटाटोली स्थित मंगल टावर गयी थी. इसके बाद दोपहर के करीब 1.20 बजे भतीजी ने फोन कर अपने पिता से कहा कि ऑटो चालक ने उनसे मोबाइल और पर्स छीन लिया है, और जबरन कहीं दूसरी जगह पर ले जा रहा है. इतना बोलने के बाद फोन कट गया. दोबारा फोन करने पर फोन बंद मिला. इसके बाद कोई संपर्क नहीं हो पाया है. पुलिस की जांच में बच्चियों का आखिरी लोकेशन ओरमांझी में मिला है.
लड़की के परिजनों ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे आधार कार्ड ठीक कराने के बाद दोनों लड़कियों ने हिंदपीढ़ी स्थित अपने घर जाने के लिए ऑटो किया। इस बीच ऑटो चालक दोनों लड़कियों को हिंदपीढ़ी पहुंचाने के बजाय दूसरे मार्ग में ले गया. दोनों लड़कियों को संदेह हुआ तो उनमें से एक ने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी. पिता ने बताया कि बातचीत होने के दौरान चालक ने उनकी बेटियों से मोबाइल छीन लिया. इसके बाद उनसे बातचीत नहीं हुई. वहीं, हिंदपीढ़ी की दो युवतियों के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जोनल आइजी अखिलेश झा सोमवार 13 जनवरी को सिटी कंट्रोल रूम पहुंचे और कांटाटोली स्थित मंगल टावर से दोनों युवतियों का मिला सीसीटीवी फुटेज देखा. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आइजी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. इसके आधार पर पदाधिकारी जांच कर रहे हैं.
इस बीच आज स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, और हटिया से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव के साथ परिजनों से मिलने पहुंचे। राजेश ठाकुर ने कहा कि इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है। सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द बच्चियों का पता चल जाये, और अपराधी की धर पकड़ कर कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाये। वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि 72 घंटे के अंदर अपराधियों का उद्भेदन हो जायेगा।
हालांकि, सवाल अब भी वही है, क्या रांची की पुलिसिया सिस्टम बदहाल है, क्या भीड़-भाड़ वाले चौक चौराहों पर भी हम और आप जैसे लोग सुरक्षित नहीं हैं? अब इस खबर पर आपकी क्या राय है, ये हमें कमेंट करके जरूर बतायें।