L19/Ranchi : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने उर्स के मौके पर सोमवार को डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी की। उन्होंने कहा की राज्य में अमन चैन की दुआ मांगी। साथ ही मजार के विकास में कमिटी को हरसंभव मदद देने की बात कही।
यहाँ देखे ट्वीट :- https://x.com/SudeshMahtoAJSU/status/1711289593151275017?s=20
