L19 DESK : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पत्रकार के भेष में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर गोली मारकर हत्या करने को लेकर केंद्र सरकार ने अहम फैसले लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एसओपी तैयार किया जायेगा।
उधर, प्रयागराज जिले की सीमा को सील कर दिया गया है। मौके पर पुलिस के साथ आरएएफ को भी बुला लिया गया है। घटना से पूर्व उमेश पाल हत्याकांड के विवेचक और प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या अतीक और उसके भाई अशरफ को कसारी मसारी मुहल्ले मे ले गए थे, जहां नाटे तिराहे के समीप एक खंडहरनुमा मकान से असलहा और कारतूस बरामद किये गये। बरामद कारतूसों में से पांच कारतूस पर पाकिस्तान आर्डिनेंस फैक्ट्री (पीओएफ) लिखा हुआ था।
बता दें, अतीक अहमद और अशरफ अहमद को शनिवार देर रात काल्विन अस्पताल के पास गोलियों से भुन दिया गया। अज्ञात वाहनों से आए हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया।