L19 DESK : भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी दिन शानदार वापसी की है। पिछले 6 दिनों से लगातार गिरावट दर्ज करने के बाद आखिरकार शुक्रवार 27 अक्टूबर को बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। बैंकिंग, आईटी स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। वहीं, मिड कैप और स्मॉल कैप में भारी निवेशकों ने पिछले दिनों के भारी गिरावट के बाद जमकर खरीदारी की। आज का ट्रेड खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 634 अंकों की तेजी के साथ 63,782 अंकों पर क्लोज हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190 अंकों के उछाल के साथ फिर से 19,000 के आंकड़े को पार करते हुए 10,047 अंकों पर बंद हुआ है।
बाजार में आज सभी सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। आज के ट्रेड में बैंकिंग स्टॉक्स में भारी खरीदारी देखने को मिली जिससे बाजार को बड़ा सपोर्ट मिला है। मिफ्टी बैंक 501 अंकों या 1.19 फीसदी के उछाल के साथ 42,782 अंकों पर क्लोज हुआ। निफ्टी आईटी 1.24 फीसदी, निफ्टी ऑटो 1.35 फीसदी, एफएमसीजी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी एफएमसीजी 0.89 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ।