L19 DESK : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम को सोरेन परिवार की तरफ से खरीदी गयी चल और अचल संपत्तियों के डीड हाथ लगे हैं। इसका खुलासा बड़गाई अंचल के हल्का कर्मचारी भानू प्रताप और उनके साथ गिरफ्तार किये गये जमीन कारोबारियों ने किया है। इन लोगों ने इडी को बताया है कि कैसे सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में अपने परिवार के नाम से करोड़ों के मूल्य की जमीन खरीदी है। सोरेन परिवार के नाम से मोरहाबादी, हातमा, लालपुर, हरमू, अरगोड़ा में खरीदी गयी जमीन के दस्तावेज हाथ लगे हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से राजधानी के अनगड़ा प्रखंड के खाता नंबर 187, प्लाट नंबर 482 के 88 डिसमिल जमीन में आवंटित स्टोन माइंस की कापी इडी ने ले ली है। इस लीज की डीड का नंबर 9435 औऱ 9436 है। इसी तरह मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से अरगोड़ा अंचल के हरमू स्थित खाता नंबर 233, प्लाट संख्या 1975 का दस्तावेज भी इडी ने जब्त किया है।
12240 वर्ग फीट के इस जमीन का डीड संख्या 3868 है। इसके अलावा सीएम के नाम मोरहाबादी में खाता संख्या 65, प्लाट संख्या 540 की 10 कट्ठा जमीन, जिसका सेल डीड नंबर 9713 है। कल्पना मुर्मू के नाम अरगोड़ा अंचल के प्लाट संख्या 1975 में 17.8 कट्ठा का प्लाट का कागज भी इडी ने जब्त किया है। इसका डीड संख्या 1084 है। इसके अलावा इनके ही नाम से मोरहाबादी के खाता नंबर 80 के प्लाट नंबर 1540 में 12 हजार वर्ग फीट की जमीन की डीड का सर्टिफाइड कापी भी लगाया गया है। मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन के नाम हरमू हाउसिंग कालोनी के एमआइजी सी-27 के तीन हजार वर्गफीट के जमीन के डीड की कापी। बसंत सोरेन के नाम मोरहाबादी में खाता संख्या 37, प्लाट संख्या 1720, 1730, 1731 के अलावा खाता संख्या 545 में 95 डिसमिल जमीन का कागज भी इडी ने जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार 2014 में रांची में शिबू सोरेन की तरफ से खाता नंबर 19-2 के प्लाट नंबर 882 की जमीन, जिसका डीड नंबर 360 है की भी इडी ने छानबीन की है। इसके अलावा डीड नंबर 561, 2008 का डीड नंबर 9436, 1992 का डीड नंबर 7604, 1999 का डीड नंबर 7604 भी इडी खोज रही है। इन तमाम डीड से झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के नाम से जमीन खरीदे जाने की शिकायत की गयी है