L19/Ranchi : रांची स्थित केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली मे दो गुटों की आपसी विवाद के कारण एक बार फिर से भवन निर्माण कार्य स्थगित होने की संभावना बढ़ गई है।बताते चले कि अप्रैल 2022 मे राज्य सरकार की ओर से इस स्थल पर भव्य धुमकुड़िया बनाने के लिए के 5 करोड़ राशि आवंटित किया गया है।माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सिरेन ने पिछले वर्ष धूमधाम से इसका शिलान्यास किया था।पिछले कुछ दिनों से लगातार आपसी मनमुटाव के कारण इस अस्थल पर भवन निर्माण को लेकर विवाद होता रहा है। आज एक बार फिर से विवाद बढ़ गया है।
सिरम टोली मौज़ा के ग्रामीणो औयर पहान का कहना है कि यह स्थल हमारा है,जिस पर प्रारम्भ से ही हमलोह पुजा पाठ करते आ रहे है। परंतु बिना हमारे राय मशवरा के यहाँ पर भवन निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है।जिसका हमलोह विरोध करते हैं।इस स्थल पर केंद्रीय सरना समिति और अन्य आदिवासी संगठन सभी मिलकर धुमकुड़िया भवन बनाना चाहते हैं परंतु लोकल ग्रामीण इसका विरिध कर रहे हैं।