L19 DESK : साहिबगंज में दो दिवसीय संताल दौरे पर आये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को पतना स्थित अपने आवासीय परिसर में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान सीएम ने उसका उचित निराकरण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता को कष्ट नहीं हो। उसकी समस्याओं का जल्द समाधान हो। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के प्रयासों से उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। लोगों में भी मुख्यमंत्री द्वारा इस दिशा में किये जा रहे सकारात्मक पहल की सराहना की।