
L19/HAZARIBAG : हजारीबाग जिले के चौपारण जीटी रोड स्थित द्नुआ घाटी में चार माल गाड़ी ट्रैक के बिच टक्कर हो गयी। इस घटना में एक चालक की ट्रक के निचे दबने से मौत हो गई। चारों गाड़ियाँ माल लोड कर बिहार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान टक्कर हो गयी। सरिया लदा ट्रैक घाटी में लगभग 20 फिट निचे चला गया। घटना में घायल चालको को प्रसाशन ने चौपारण अस्पताल में भर्तीकरवाया हैं।
