L19 DESK : झारखंड में 100 करोड़ के अवैध खनन मामले से जुड़े पंकज मिश्रा के सहयोगी राजेश यादव उर्फ दाहू यवाद की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई है । ईडी से कोर्ट ने जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। 13 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी। दाहू यादव और अन्य के खिलाफ ईडी ने ईसीआईआर 4/2022 दर्ज किया है ।
दरअसल दाहु यवाद ने ईडी कोर्ट द्वारा जारी वारंट एवं कुर्की करने के लिए जारी वारंट को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। ईडी कोर्ट ने 30 अप्रैल को दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव की संपत्ति जब्त करने के लिए वारंट जारी किया है। कई बार समन के बाद भी दोनों ईडी के समक्ष मौजूद नहीं हुई थे । जिसके बाद सबसे पहले उनके विरुद्ध गिरफ़्तारी वारंट जारी किया गया, फिर इसतेहार की कारवाई हुई और बाद मे उनकी संपत्ति जब्त करने के लिए वारंट जारी किया गया।
पिछले साल 18 जुलाई को दाहु यादव पहली बार ईडी के समक्ष पेश हुई थे । बाद में पंकज मिश्रा और उनसे आमने सामने पूछताछ करना चाहती थी। ईडी ने इसके लिए उसे समन भी भेजा था। लेकिन दाहु यादव ईडी के समक्ष पेश नहीं हुआ था । दाहु के बेटे राहुल और पिता पशुपति यादव के खिलाप भी ईडी ने गैर जमानती वारंट जारी किया है । ईडी इन्हे भी पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हो रहें ।