L19 DESK : स्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर झारखंड सरकार ने दो दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है। छह औऱ सात अप्रैल को सरकार के सभी कार्यालयों, दफ्तरों में राष्ट्रीय झंडा झुका रहेगा। सरकार के सभी कार्यालयों में गुरुवार को अवकाश की घोषणा कर दी गयी है।
दिवंगत नेता के सम्मान में राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गयी है। इस संबंध में मंत्रिमंडल समन्वय औऱ निगरानी विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है।