L19/Bokaro : बोकारो जिला युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी देते हुए धरना दिया और बालीडीह टोल प्लाजा को लगभग 2 घंटे तक जाम कर दिया। जिससे यहां लंबी गाड़ियों की कतारें जाम में खड़ी रहीं और घंटों आवाजाही बाधित रही। हालांकि, दो घंटे बाद कांग्रेसियों ने अपनी गिरफ्तारी दी, जिसके बाद टोल प्लाजा को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे बोकारो जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रफीक अंसारी ने कहा कि लोकतंत्र आज खतरे में है। बीजेपी की सरकार हमारे नेता राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं देना चाहती है। इस वजह से राहुल गांधी की संसद सदस्यता को खत्म कराया गया। मोदी सरकार के तानाशाही के खिलाफ आज हम लोगों का प्रदर्शन है, जहां से बीजेपी को सीधी चेतावनी है कि वह तानाशाही रवैये को बंद करें।
बीजेपी अपनी तानाशाही रवैये से राहुल गांधी को अडाणि मुद्दे पर संसद में बोलने से रोकना चाहते हैं क्योंकि वह राहुल गांधी से पूरी तरह से डरे हुए हैं। यही कारण है कि वह हमेशा ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का खौफ दिखा कर उसका इस्तेमाल कर रही है। मोदी सरकार देश की संपत्तियों को बेचकर अपने चार साथियों को फायदा पहुंचाना चाहती है, लेकिन हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे। राहुल गांधी उस गांधी परिवार का खून है, जिसकी दादी को गोलियों से छलनी कर दिया गया था और उनके पिता को बम से उड़ा दिया गया था। इसलिए उस दर्द का एहसास राहुल गांधी को है और हम सब उनके साथ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तानाशाही के खिलाफ युवा कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक घेराव करेगी और हम अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे।
रिपोर्ट : नरेश कुमार