L19/Ranchi : झारखंडी कलाकार और कर्मा मूवी के प्रोड्यूसर जीतेश मांझी का देहांत बुधवार को हो गया । जीतेश मांझी की तबीयत मंगलवार को खराब हो गई थी। सांस लेने में तकलीफ हुआ, सीने में दर्द हुआ फिर उन्हें अनान फानन परिवार वालों ने आर्किड अस्पताल में एडमिट कराया लेकिन बुधवार अहले सुबह उनका देहांत हो गया।
जीतेश की मौत से पूरा झोलीवुड मर्माहत है। एक उभरते कलाकार की मौत से झोलीवुड़ को काफी नुकसान हुआ है।
जीतेश की मौत पर कलाकार नंदलाल नायक ने कहा की यह दुखदायी खबर है, हम सब दुखी है। जीतेश की जगह कोई नहीं ले सकता है। एक उभरता हुआ सितारा हमने खो दिया। ईश्वर जीतेश की आत्मा को अपने श्रीचरणों में जगह दे। साथ ही परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे।
प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाइक भी इस दुखद क्षण में परिवार के साथ अस्पताल में मौजूद थे। उन्होंने कहा की नागपुरी कला के क्षेत्र में जीतेश की एक अलग पहचान थी। अभी हाल में ही उन्होंने ने दो वीडियो एलबम जय सरना मां और गुईया गुईया को रिलीज किया था। इसके तुरंत बाद उनका हम सभी के बीच से जीतेश का बिछड़ना काफी मर्माहत करता है।
जीतेश के बड़े भाई व झारखंड फिल्म तकनीक कमिटी के सदस्य महेश मांझी ने बताया की अचानक जीतेश की तबीयत खराब हुई थी। उसके बाद हमलोगों ने आर्किड अस्पताल में उसे भरती कराया । पूरा परिवार इस घटना से बहुत मर्माहत है।
गुरुवार 30 मार्च को होगा अंतिम संस्कार
जीतेश के बड़े भाई महेश मांझी ने बताया कि जीतेश का अंतिम संस्कार 30 मार्च को सुवर्णरेखा नदी घाट में किया जायेगा । जीतेश का पार्थिव शरीर गुरुवार को स्वर्णरेखा गार्डन अपार्टमेंट, सामलोंग (गांव रेस्टुरेंट के बगल में) से सुबह के 9 बजे स्वर्णरेखा घाट, सुरेश्वर मंदिर, नामकुम ले जाया जाएगा।