L19/BOKARO : रामनवमी एवं रमजान पर्व को लेकर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो,विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो इसको लेकर बोकारो जिला प्रशासन पूरी ऐतिहात बरत रहा है। बुधवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने विभिन्न अधिकारियों की टीम के साथ चास अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों/नगर निगम क्षेत्र आदि का दौरा किया।पदाधिकारियों ने क्रमवार चास अनुमंडल क्षेत्र के पुरानी बाजार चास, स्वर्णकार मोहल्ला, मुस्लिम मोहल्ला, सुल्तान नगर, गौस नगर, चिरा चास, जोधाडीह मोड़, आईटीआई मोड़, बांधगोड़ा साईट, नारायणपुर, मुस्लिम मोहल्ला नारायणपुर, भांगा बाजार, जाला, लाटाड़, बहादुरपुर, कांशीटंड, सोनाबाद, सीजुआ, घटियाली, तेतुलिया,राधागांव, बारी कोपरेटिव, माराफाड़ी, सिवानडीह आदि इलाकों का दौरा किया।
इस दौरान डीसी – एसपी ने विभिन्न अखाड़ा समिति के अध्यक्ष/सचिव, स्थानीय लोगों, विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ संवाद किया। पर्व को लेकर तैयारी,जुलूस निकलने का समय आदि के संबंध में जानकारी ली। आपसी भाई – चारे के साथ रमजान एवं रामनवमी का पर्व मनाने का अपील किया। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत अपने थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी आदि को सूचित करने को कहा। प्रशासन अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी अखाड़ा समितियों को जुलूस ससमय निकालने एवं समापन की बात कहीं। जिले में चिन्हित सभी स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी आप सबों के सहयोग के लिए हैं,आप सभी भी प्रशासन का सहयोग करेंगे।दौरा क्रम में विभिन्न वर्गों के स्थानीय लोगों/अखाड़ा समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त कराया कि सभी प्रशासन के साथ खड़ें है, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में जिले में रमजान एवं रामनवमी का पर्व संपन्न होगा।
इससे पूर्व, डीसी कुलदीप चौधरी – एसपी चंदन झा ने कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर) का भी निरीक्षण किया। अपर समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी सादात अनवर से जानकारी ली। विभिन्न प्रखंडों के संवेदनशील स्थानों पर लगाएं गए सीसीटीवी कैमरे की अद्यतन जानकारी ली, मास्टर मानिटर को देखा। सभी विंडो को नंबरिंग करने और उसका लिस्ट तैयार करने को कहा। ताकि मानिटरिंग के समय पता चल सके, कौन सा कैमरा किस क्षेत्र के विजुअल को दिखा रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया मानिटरिंग को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिया।