
L19/BOKARO : बोकारो के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र से 18 वर्षीय लड़की का दूसरे सामुदायिक के युवकों के द्वारा अपहरण करने का मामला थाने में दर्ज कराया गया। लड़की के द्वारा लिखा गया पत्र भी पुलिस ने बरामद किया है । इस मामले को लेकर बहादुर पुर के लोगो ने सड़क को लोगो ने जाम कर दिया। बहादुरपुर मोड़ पर टायर जलाकर लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है । टायर ओर पुआल जला कर की गई आगजनी करने की कोशिश की गयी पुलिस ने किया ना काम। माहोल को देखते मौके पर पुलिस बल पहुंची, लोगों को समझाने बुझाने प्रयास का किया जा रहा है। पिंड्रजोरा थाना परभारी अंकित पांडे ने कहा लड़की को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा हैं। मौके पर बेरीकेटेड लगा कर पुलिस बल तैनात कर निगरानी रही है।
