L19 DESK : राजधानी के निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। मंदिर परिसर के सात हजार वर्गमीटर क्षेत्र को विकसित किया जाएगा । इस पर करीब 14.67 करोड़ रुपए खर्च होंगे । इसके तहत कडरू से तपोवन मंदिर तक आने वाले पुल का चौड़ीकरण किया जाएगा । पुल के दोनों ओर हरमू नदी के किनारे 100-100 मीटर सीमेंट से ढलैया वाला रास्ता बनाया जाएगा।
उधर बायीं ओर नदी के ऊपर के रास्ते को ओवरब्रिज के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास निकाला जाएगा। आने वाले समय में यह मंदिर का नया वैकल्पिक मार्ग होगा । मंदिर के पीछे खाली जमीन को पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा । वहीं मंदिर के सामने स्थित खाली मैदान के ऊपर से गुजर रहे विभिन्न तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा।
मंदिर परिसर का ऐसे कायाकल्प
मंदिर के दोनों ओर तोरणद्वार बनेंगे। बनने वाले पार्क के चारों ओर आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। लोगों के बैठने के लिए बेंच लगाई जाएंगी। लैंड स्केपिंग की जाएगी, ताकि लोग आकर प्राकृतिक वातारण का लुत्फ उठा सकें। मंदिर के सामने स्थित खाली मैदान का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। मिट्टी का समतलीकरण कर घास लगाई जाएगी, ताकि बच्चे यहां खेल सकें और झंडाधारी श्रद्धालु सुगमता से आ-जा सकें । इसके तहत ओवरब्रिज से निवारणपुर जाने वाली सड़क का भी चौड़ीकरण किया जाना है ।