L19 DESK : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा । राहुल पर लोकतंत्र की सभी सीमाओं को लांघने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से ‘ताला, स्टॉक और बैरल’ पैक करके भेजा जाना चाहिए।
ऐसे लोगों की लोकतंत्र में जगह नहीं
चेन्नई में राष्ट्रीय युवा संसद का उद्घाटन करने के बाद अपने वर्चुअल संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा, जो लोग लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते उनकी लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। नड्डा ने आरोप लगाया कि गांधी ने अमेरिका और यूरोपीय देशों में जैसी विदेशी शक्तियों को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए उकसाया।
राहुल गांधी ने लोकतंत्र की सारी हदें पार की
जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में आगे कहा कि राहुल गांधी ने लोकतंत्र की सारी हदों को पार कर दिया है । उन्होंने कहा कि वह किस तरह के बयान देते हैं, भारत के लोग उनकी बात नहीं सुनते, बल्कि उन्हें बर्दाश्त करते हैं। राहुल गांधी ने भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में अपनी शर्मनाक टिप्पणी से न केवल देश का अपमान किया है, बल्कि विदेशों को भी हमारे देश में हस्तक्षेप करने के लिए मौका दिया है ।