L19/Ranchi : आर्म्स एक्ट के मामले राज्य में तेजी से बढ़े हैं । साल 2021 की तुलना में साल 2022 में झारखंड के विभन्न जिलों में आर्म्स एक्ट के मामले अधिक दर्ज किए गए । झारखंड पुलिस के आंकड़े के मुताबिक, साल 2021 में राज्य में आर्म्स एक्ट के 545 मामले दर्ज हुए, जबकि साल 2022 में आर्म्स एक्ट के 603 मामले दर्ज किए गए है ।
पिछले साल 603 आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हुए
झारखंड में आर्म्स एक्ट के मामले बढ़े हैं । साल 2022 जनवरी में 48, फरवरी में 40, मार्च में 43, अप्रैल में 50, मई में 40, जून में 55 और जुलाई में 48, अगस्त में 56, सितंबर में 63, अक्टूबर में 57, नवंबर में 52 और दिसंबर में 51 मामले दर्ज किए गए थे ।