L19/Ranchi : सदन में सीपीआई विधायक विनोद सिंह के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में मंत्री हफीजुल अंसारी ने कहा कि झारखंड में अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम का गठन कर लिया गया है, जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है ।
उन्होनें कहा कि 15 सूत्री राज्य एवं जिला स्तरीय समिति का गठन कर लिया गया है । एक महीने में भीतर वक्फ बोर्ड का गठन किया जाएगा । विधायक विनोद सिंह ने सरकार से जानना चाहा था कि राज्य में 15 सूत्री राज्य और जिला समिति, वक्फ बोर्ड, अल्पसंख्यक वित्त निगम का गठन नहीं होने से अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु योजनाओं का निष्पादन नहीं हो रहा है ।