L19/DESK.प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव रहे राजीव अरुण एक्का से इंटरोगेशन चालू करने का निर्णय लिया है । भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की ओर से दस दिन पहले जारी किये गये 22 सेकेंड के वीडियो क्लिप को आधार मानकर इडी ने राजीव अरुण एक्का को पूछताछ के लिए 15 मार्च को बुलाया है । वीडियो प्रकरण के बाद से झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद से राजीव अरुण एक्का को हटा कर पंचायती राज विभाग भेज दिया था. उन्हें गृह कारा और आपदा प्रबंधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव के पद से भी हटा दिया गया था ।
इडी की तरफ से पूछताछ के दौरान पावर ब्रोकर विशाल चौधरी के कार्यालय में बैठ कर फाइलों का निबटारा करने, झारखंड राज्य पुलिस निर्माण निगम में विशाल चौधरी की कंपनी रोलेक्स सोल्यूसंस को कंस्ट्रक्शन का काम देने तथा विशाल चौधरी के साथ संबंधों के बाबत ग्रिल किया जायेगा । विशाल चौधरी के मोबाइल सहित अन्य दस्तावेजों की जांच में मिले थे राजीव अरुण एक्का के ख़िलाफ़ साक्ष्य मिले हैं । इसकी भी फोरेंसिक जांच करायी जा रही है । भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पावर ब्रोकर विशाल चौधरी के साथ मिल कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और मनी लाउंड्रिंग के जरिये गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की है । इस बाबत उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और इडी के क्षेत्रीय कार्यालय में बैठनेवाले संयुक्त निदेशक को ज्ञापन सौंप कर राजीव अरुण एक्का के खिलाफ जांच कराने की मांग भी की है ।