RANCHI : निशा भगत द्वारा कथित रूप से आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल को लेकर रांची के इटकी थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत युथ कांग्रेस झारखंड के प्रदेश महासचिव आरिफ रजा की ओर से दी गई है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर आपत्ति जताई गई है.
इसे भी पढ़ें : शहीद निर्मल महतो की जयंती पर जेल चौक पहुंचे हेमंत सोरेन, बोले – युवाओं के विचारों से आगे बढ़ रहा झारखंड
शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि 24 दिसंबर 2025 को Loktantra19.com चैनल के माध्यम से प्रसारित एक कार्यक्रम में निशा भगत द्वारा मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के विरुद्ध अमर्यादित, अपमानजनक और असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे मंत्री की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा है.

शिकायत में लगाए गए आरोप
आरिफ रजा ने अपने आवेदन में कहा है कि इस तरह की भाषा न केवल व्यक्तिगत अपमान की श्रेणी में आती है, बल्कि इससे सामाजिक सौहार्द भी प्रभावित होता है. शिकायतकर्ता का कहना है कि संबंधित बयान से मंत्री के समर्थकों को भी मानसिक और सामाजिक रूप से आहत होना पड़ा.
इसे भी पढ़ें : इसे भी पढ़ें : नए PESA नियमों के खिलाफ आदिवासी बुद्धिजीवी मंच हाईकोर्ट जाने की तैयारी में
शिकायत में इसे भारतीय दंड संहिता की धारा 504 (जानबूझकर अपमान) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के अंतर्गत दंडनीय अपराध बताया गया है.
पहले भी लगाए गए हैं ऐसे आरोप
आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि इससे पूर्व भी निशा भगत द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के खिलाफ इसी तरह की कथित आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था, जो शिकायतकर्ता के अनुसार एक निरंतर प्रवृत्ति को दर्शाता है.
इसे भी पढ़ें : “शर्म करो जाहिलों… पूरा विश्व देख रहा है” – धर्मांधता पर झारखंड के पूर्व मंत्री का तीखा हमला
FIR दर्ज करने और जांच की मांग
आरिफ रजा ने पुलिस से आग्रह किया है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच करते हुए संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की जाए और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए. उन्होंने यह भी कहा है कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे और उपलब्ध साक्ष्य सौंपने के लिए तैयार हैं.
