L19/Desk: कोयला कारोबारी इजहार अंसारी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के कार्यालय में हैं। तीन मार्च को इनके रांची, हजारीबाग, रामगढ़ और अन्य के 14 ठिकानों पर इडी ने छापेमारी की थी। छापेमारी में तीन करोड़ से अधिक रुपये नगद और कोल ट्रेडिंग से संबधित दस्तावेज मिले थे। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के करीबी इजहार अंसारी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पूछताछ कर रही है। तीन मार्च को ईडी ने इजहार अंसारी मिल्लत कॉलोनी स्थित घर से तीन करोड़ रूपया बरामद किया था। इजहार अंसारी कहकशा समूह की कंपनियों को नियंत्रित करते हैं।
मो. इजहार तत्कालीन खनन सचिव पूजा सिंघल की ओर से कट मनी को इकट्ठा और प्रबंधित करते थे। मनरेगा घोटाले के सिलसिले में पूजा सिंघल को पिछले साल मई में ईडी ने गिरफ्तार किया था। पूजा सिंघल सुप्रीम कोर्ट से मिली अस्थायी जमानत पर हैं।
निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल जब खनन सचिव थी, उस समय इजहार अंसारी ने बड़े पैमाने पर झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के जरिये कोल ट्रेडिंग से अवैध कमाई की। इजहार अंसारी कोयले की काली कमाई का एक बड़ा हिस्सा पूजा सिंघल और दूसरे अधिकारियों के पास देता था। बता दें कि पूजा सिंघल झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के रियायती कोल का फर्जी आवंटन करती थी। फिर उसी आवंटित कोयले की तस्करी की जाती थी।