L19 DESK : केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तहत अगल-अलग राज्यों में तमाम ट्रेड्स में कॉन्स्टेबल टेक्निकल ट्रेड्समैन के 9712 पदों की नियुक्ति निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, crpf.gov.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव ऑनलाइन लिंक के जरिए उससे सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। सीआरपीएफ ने आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित की है, जबकि आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जिसका शुल्क एससी/एसटी उम्मीदवारों और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को नहीं करना होगा।
क्या है योग्यता
सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल ट्रेड्समेन के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता के सभी दृष्टिकोण को जान लेना चाहिए। सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना के अनुसार वही उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हो और रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ किया हो या कम से कम सम्बन्धित कार्य का ज्ञान हो। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक ना हो, जहां आयु की गणना तारीख 1अगस्त 2013 निर्धारित की गई है। विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी ।
यूपी में 1354 रिक्तियां निकली गई
सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों में 9712 कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती होनी है। जिसमे से सबसे अधिक 1354 रिक्तियां उत्तर प्रदेश के लिए निकाली गई हैं। ये नियुक्तियाँ ड्राइवर, मोटर मेकेनिक व्हीकल, मोची, कारपेंटर, टेलर, ब्रास बैंड, पाइप बैंड, बिगुलर, माली, पेंटर, कुक / वेटर कैरियर, धोबी आदि ट्रेड में हैं। वहीं, बिहार के लिए 735 नियुक्तीयां निकाली गई हैं। ट्रेड और राज्यों के अनुसार रिक्तियों का वतसलीफ़ सीआरपीएफ द्वारा जारी वेकेंसी ब्रेक-अप में देखें।