L19/DESK. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी बच्चू यादव की जामनत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में 13 मार्च सोमवार को सुनवाई हुई। बच्चू यादव की ओर से अधिवक्ता अनिल कुमार ने पक्ष रखा। वहीं ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक अमित दास ने बहस की । हाईकोर्ट ने बच्चू यादव की बेल पर अब अगली सुनवाई की तिथि 21 मार्च को को दी हैं।
बताते चले कि अवैध खनन और टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई करने के मामले की जांच ईडी कर रही है। ईडी ने बच्चू यादव को रांची से गिरफ्तार किया था। बच्चू यादव अभी न्यायिक हिरासत में है। ईडी ने साहिबगंज में 26 जुलाई 2022 को दाहू यादव और बच्चू यादव के एक जहाज को जब्त कर चुकी है।