L19/Desk: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में नवनिर्वाचित विधायक रामगढ़ विधानसभा सुनीता चौधरी ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी। इस अवसर पर महिला और बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, विधायक सुदेश महतो एवं विधायक लम्बोदर महतो उपस्थित थे।
हंगामे के साथ शुरू हुआ झारखंड विधानसभा का दूसरे चरण का सत्र
विपक्षी विधायकों के हंगामे के साथ झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण सोमवार को शुरू हुआ। सदन के बाहर सीढ़ियों में बैठे भाजपा विधायकों ने हंगामा किया। भाजपा के विधायकों ने नियोजन नीति के मामले पर कहा कि नियोजन नीति में 60-40 नाय चलतो। भाजपा के विधायकों ने युवाओं को ठगने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की। भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि यह सरकार युवा विरोधी है। वहीं विधायक नीरा यादव ने कहा कि युवा-युवतियों को ठगनेवाली सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।