L19 DESK : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण-2 फेज के तहत अब कोल्हान के गांव भी फाइव स्टार मॉडल बनेंगे. इसके तहत गांवों के हर घर को स्वच्छ और सुविधाओं से लैस किया जाएगा. पूर्वी सिंहभूम जिले के 300 गांवों को 31 मार्च, 2025 तक फाइव स्टार मॉडल गांव बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस मिशन के तहत ग्रामीणों के जीवनशैली में सुधार लाना है.
इसके अलावा सरकार लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करेगी. ग्रामीणों को सरकार की ओर से प्रशिक्षण देकर स्वाच्छता के बारे में जानकारी और उन्हें प्रेरित किया जाएगा. वहीं, जिले के सभी 11 प्रखंडों को खुले में शौच मुक्त बनाया जाएगा. इन कामों को प्रखंड स्तर पर विभागीय पदाधिकारी की टीम की निगरानी में तेजी से किया जा रहा है. इसके अलावा जिले के 19,333 घरों में शौचालय बनाया जाएगा.