L19 DESK : आजसू पार्टी को अब एक और झटका लगा है. पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता संजय रंजन सिंह ने लालू यादव की पार्टी राजद का दामन थाम लिया है. राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव भोला यादव और बिहार के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. लालू यादव की पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व आईपीएस संजय रंजन सिंह ने कहा कि वो लालू यादव की नीति और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाएंगे.
इन्होंने दिलाई पार्टी की सदस्यता
आपको बता दें कि संज रंजन सिंह को भोला प्रसाद यादव और शक्ति यादव ने राजद की सदस्यता दिलाई. पार्टी में शामिल कराने के बाद भोला प्रसाद यादव और शक्ति यादव ने कहा इनके आने से पार्टी मजबूत होगी और संगठन भी मजबूत होगा.