L19 DESK : राज्य की महिलाओं के इंतजार की घड़ियां ख़त्म होने वाली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आज मंईयां सम्मान योजना के तहत 56 लाख से ज्यादा महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर करने वाले हैं. जिसके लिए आज नामकुम के खोजाटोली स्थित आर्मी ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित की गई है, जिसमें राज्य के 24 जिलों से करीब 5 लाख से भी ज्यादा महिलायें शामिल होने वाली हैं.
दिसंबर और जनवरी की किश्त दी जाएगी
दरअसल, आज के इस प्रोग्राम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महिलाओं के खाते में 2500 रुपए की किश्त भेजेंगे. वहीं, जिन महिलाओं को दिसंबर में पैसा नहीं मिला था, उनके खाते में एक साथ 5000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. वहीं, इस कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासन ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किये हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कार्यक्रम पहले 28 दिसंबर को होना था. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया.