L19/Ranchi : राज्य के विश्वविद्यालयों में 2023 से स्नातक और स्नातकोत्तर का नामांकन कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट (सीयूईटी) के द्वारा किया जाना है। इससे विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है । पहले नामांकन फॉर्म के लिए 50 रुपये से लेकर 600 रुपये तक लगते थे। अब इसी फॉर्म के लिए 750 रुपये से लेकर 1750 रुपये देने पड़ रहें है । सीयूईटी में फॉम भरने के लिए विद्यार्थियों को पहले की अपेक्षा 4 से 7 गुना अधिक फीस देने पड़ रहें है ।
सीयूटी में फॉर्म भरने के लिए रखी गयी फीस
जानकारी के मुताबिक, सीयूटी में फॉर्म भरने के लिए सामान्य कोटे के विद्यार्थियों को तीन विषय के लिए 750 रुपये, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 700 रुपये और एसटी व एससी के लिए 650 रुपए रखे गए । वहीं 7 विषयों के लिए जेनरल कोटे के विद्यार्थियों को 1500 रुपये, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 1400 रुपये और एससी व एसटी को 1300 रुपए देने होंगे ।
वहीं 10 विषयों के लिए जेनरल कोटे को 1750 रुपये, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 1650 रुपये और एससी व एसटी को 1550 रुपए चुकाने होंगे । वहीं देश के बाहर परीक्षा केंद्रों में 3 विषयों के लिए 375 रुपये, 7 विषयों के लिए 7500 रुपये और 10 विषय के लिए 11000 रुपए देने होंगे ।
पहले लगते थे 50 से 600 रुपये तक फीस
बता दें की पहले राज्य के विश्वविद्यालयों में नामांकन चांसलर पोर्टल से किए जाते थे । उस समय रांची विश्वविद्यालय में नामांकन फॉर्म के तौर पर जेनरल को 500 रुपए और एससी /एसटी को 400 रुपए चुकाने होते थे । बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में नामांकन फॉर्म के लिए 100 रुपए देने होते थे । डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में नामांकन फॉर्म की फीस के तौर पर 400, 500 और 600 रुपए लगते थे ।
नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में नामांकन फीस के तौर पर 50 रुपए देने होते थे । सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में नामांकन फॉर्म के लिए 100 रुपए देने पड़ते थे । बिनोवा भावे विश्वविद्यालय में नामांकन फॉर्म के लिए 300 रुपए देने होते थे, जबकि कोल्हान विश्वविद्यालय में नामांकन फॉर्म के लिए 100 रुपए तक चुकाने होते थे ।